BHOJPURI FILM HATYARA के त्रिखलनायक की खलनायिकी से मनोरंजित होंगे दर्शक
भोजपुरी फ़िल्म हत्यारा के त्रिखलनायक की खलनायिकी से मनोरंजित होंगे दर्शक
पटना : भोजपुरी फ़िल्म अर्धांगिनी फेम सूरज सम्राट स्टारर भोजपुरी फ़िल्म हत्यारा में त्रिखलनायक की खलनायिकी नजर आएगी।जिसमें खलनायक के रूप में कृष्णा पाण्डेय,राजकपूर शाही और अशोक कालरा दर्शकों को अपनी खलनायिकी से मनोरंजित करेंगे।इंदु चंद्रा फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले यह फ़िल्म बनने जा रही हैं।जिसके निर्माता निर्देशक ब्रजेश पाठक ने फ़िल्म के बारें में जानकारी दी।उन्होंने बताया कि इस फ़िल्म में त्रिनायिकाओं के साथ त्रिखलनायक भी होंगे।
खलनायक कृष्णा पाण्डेय इस फ़िल्म में लायन सिंह के किरदार में होंगे।जिन्होंने अब तक हिंदी,भोजपुरी सहित दक्षिण भारत की फिल्मों में भी अभिनय किया हैं।राजकपूर शाही इस फ़िल्म में टाइगर सिंह की भूमिका में होंगे।इनका अनुभव काफी बढ़िया रहा हैं।अब तक इन्होंने चार दशक से भी अधिक भोजपुरी फिल्में कर चुकें हैं।जबकि,अशोक कालरा इस फ़िल्म में अंडरवर्ल्ड डॉन की भूमिका में दिखेंगे।अशोक कालरा बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों में काम चुके हैं।
फ़िल्म की शूटिंग को लेकर खबरें हैं कि इसकी शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने जा रहीं हैं।मुंबई में लॉकडाउन से पहलें एक दिन की शूटिंग हुई भी थी।पर,लॉकडाउन के कारण शूटिंग रुकी हुई थी।लेकिन,अब नियमों व दिए गए निर्देशों के साथ शूटिंग करने की अनुमति मिलने की संभावना हैं।जिसको ध्यान में रखते हुए फ़िल्म के निर्माता निर्देशक ब्रजेश पाठक ने फ़िल्म की शूटिंग शुरू करने की खबरों को स्वीकार किया।उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेकर फ़िल्म की शूटिंग शुरू की जायेगी।जिसको लेकर मुम्बई से लौटने के बाद उन्होंने फ़िल्म अभिनेता मनोज द्विवेदी के साथ उत्तरप्रदेश में शूटिंग लोकेशन का चयन भी कर चुकें हैं।शूटिंग लोकेशन देखने के बाद वे वहाँ के स्थानीय उच्च प्रशासनिक अधिकारी से मिलकर शूटिंग करने की अनुमति माँगी।ऐसी जानकारी हैं कि अगले माह सितम्बर से शूटिंग के लिए अनुमति मिलने की उम्मीद हैं।
आपको बता दें कि फ़िल्म के कुछ दिनों की शूटिंग के साथ ही फ़िल्म के गानों की रिकॉर्डिंग भी लॉकडाउन से पहले हो चुकी हैं।
हत्यारा के निर्माता निर्देशक ब्रजेश पाठक ने फ़िल्म को लेकर कहा कि यह एक मल्टी स्टारर फ़िल्म हैं।जिसकी कहानी पूर्ण रूप से पारिवारिक मनोरंजक और संदेशात्मक हैं।जो अन्य भोजपुरी फिल्मों से बेहद अलग हैं।फ़िल्म में सूरज सम्राट और मनोज द्विवेदी आमने सामने प्रतिद्वन्दी रूपी किरदार में दिखेंगे।
इनके अलावे फ़िल्म में मनोज टाइगर,अयाज़ खान,संजय वर्मा,श्रद्धा नवल व अन्य का अभिनय दर्शकों को देखने को मिलेगा।फ़िल्म के म्यूजिक डायरेक्टर दामोदर राव,सूर्यकांत व चंदन हैं।फ़िल्म के कला निर्देशक सीपी सेन,फाइट मास्टर प्रदीप खड़का हैं।फ़िल्म के गीतकार हरिश्चन्द्र राजपूत,ब्रजेश पाठक व सूर्यकांत सिंह हैं।