Azamgarh में हुए Studio ओपनिंग का खास हिस्सा बने Ashish Verma और Shivam Yadav

 Azamgarh  में हुए Studio ओपनिंग का खास हिस्सा बने Ashish Verma और Shivam Yadav

Azamgarh में हुए Studio ओपनिंग का खास हिस्सा बने Ashish Verma और Shivam Yadav

आज़मगढ़ में हुए स्टूडियो ओपनिंग का खास हिस्सा बने आशीष वर्मा और शिवम यादव

Azamgarh  में हुए Studio ओपनिंग का खास हिस्सा बने Ashish Verma और Shivam Yadav
Azamgarh में हुए Studio ओपनिंग का खास हिस्सा बने Ashish Verma और Shivam Yadav

पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक म्यूजिक स्टूडियो का ओपनिंग किया गया.एन वी स्टूडियो के नाम से आरंभ हुए इस स्टूडियो का श्री गणेश जाने माने म्यूजिक डायरेक्टर आशीष वर्मा और वीडियो डायरेक्टर शिवम यादव के हाथों हुआ.इस मौके पर कई और जाने माने लोग शामिल हुए.म्यूजिक डायरेक्टर नीरज विश्वकर्मा के इस स्टूडियो ओपनिंग का हिस्सा बनकर बेहद ही खुश हुए आशीष वर्मा और उन्होंने इस स्टूडियो की सफलता और स्टूडियो से जुड़े हुए सभी लोगो को दिल से शुभकामना दी .

Azamgarh  में हुए Studio ओपनिंग का खास हिस्सा बने Ashish Verma और Shivam Yadav
Azamgarh में हुए Studio ओपनिंग का खास हिस्सा बने Ashish Verma और Shivam Yadav

आजमगढ़ में शुरू हुए इस स्टूडियो में मेहमान बनकर आये वीडियो डायरेक्टर शिवम यादव भी आज़मगढ़ से है और काफी संघर्ष के बाद और कई प्रोजेक्ट्स से जुड़े रहने के बाद आज इस मुकाम पर पहुँच गए है जहाँ उन्हें उनके जन्मभूमि आज़मगढ़ में स्टूडियो के आरंभ का हिस्सा बनाया गया.यह शिवम के लिए बेहद ही खुशी की बात है.अपने जीवन मे सफलता हासिल करने की चाह रखने वाले शिवम कुछ न कुछ नया अक्सर ही करना चाहते है इसलिए हमेशा ऐसे प्रॉजेक्ट्स से जुड़े रहते है जिससे उन्हें कामयाबी हासिल हो.

स्टूडियो ओपनिंग के मौके पर जाने माने सिंगर लाडो मेदसिया भी शामिल हुए थे जिन्होंने अपना प्यार और दुलार दिया.शिवम यादव अपने बाकी प्रोजेक्ट्स के अलावा के स्टूडियो से भी अक्सर जुड़े रहेंगे और कुछ न कुछ नयापन अपने दर्शको को देते रहेंगे.

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *