Azamgarh में हुए Studio ओपनिंग का खास हिस्सा बने Ashish Verma और Shivam Yadav
आज़मगढ़ में हुए स्टूडियो ओपनिंग का खास हिस्सा बने आशीष वर्मा और शिवम यादव
पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक म्यूजिक स्टूडियो का ओपनिंग किया गया.एन वी स्टूडियो के नाम से आरंभ हुए इस स्टूडियो का श्री गणेश जाने माने म्यूजिक डायरेक्टर आशीष वर्मा और वीडियो डायरेक्टर शिवम यादव के हाथों हुआ.इस मौके पर कई और जाने माने लोग शामिल हुए.म्यूजिक डायरेक्टर नीरज विश्वकर्मा के इस स्टूडियो ओपनिंग का हिस्सा बनकर बेहद ही खुश हुए आशीष वर्मा और उन्होंने इस स्टूडियो की सफलता और स्टूडियो से जुड़े हुए सभी लोगो को दिल से शुभकामना दी .
आजमगढ़ में शुरू हुए इस स्टूडियो में मेहमान बनकर आये वीडियो डायरेक्टर शिवम यादव भी आज़मगढ़ से है और काफी संघर्ष के बाद और कई प्रोजेक्ट्स से जुड़े रहने के बाद आज इस मुकाम पर पहुँच गए है जहाँ उन्हें उनके जन्मभूमि आज़मगढ़ में स्टूडियो के आरंभ का हिस्सा बनाया गया.यह शिवम के लिए बेहद ही खुशी की बात है.अपने जीवन मे सफलता हासिल करने की चाह रखने वाले शिवम कुछ न कुछ नया अक्सर ही करना चाहते है इसलिए हमेशा ऐसे प्रॉजेक्ट्स से जुड़े रहते है जिससे उन्हें कामयाबी हासिल हो.
स्टूडियो ओपनिंग के मौके पर जाने माने सिंगर लाडो मेदसिया भी शामिल हुए थे जिन्होंने अपना प्यार और दुलार दिया.शिवम यादव अपने बाकी प्रोजेक्ट्स के अलावा के स्टूडियो से भी अक्सर जुड़े रहेंगे और कुछ न कुछ नयापन अपने दर्शको को देते रहेंगे.