Ankush Raja के Lakho Hai Deewane की धूम, 182 मिलियन व्यूज का सेलिब्रेशन

 Ankush Raja  के Lakho Hai Deewane  की धूम, 182 मिलियन व्यूज का सेलिब्रेशन

#Video – लाखो है दिवाने – Lakho Hai Deewane – Ankush Raja – Hindi Songs 2019 New

अंकुश राजा के लाखों हैं दीवाने की धूम, 182 मिलियन व्यूज का सेलिब्रेशन

करोड़ो श्रोताओं के दिलों पर राज करने वाले  भोजपुरी के हर दिल अजीज सिंगर भाई अंकुश राजा के गायकी हर कोई दीवाना है। उनके गानों के प्रति दीवानगी देखते ही बनती है। जी हां, शुरुआती दौर से ही अंकुश राजा ने एक साथ मिलकर कई सुपरहिट गीत भोजपुरी श्रोताओं के मनोरंजन के लिए गाये हैं। हाल ही में उनका एक गीत सोशल मीडिया पर जोर शोर से वायरल होकर हिट हो चुका है जिसका नाम है लाखों हैं दीवाने। इस गीत को अंकुश राजा ने अपनी मधुर आवाज में सुसज्जित किया है, जिसे संगीतप्रेमियों ने सहर्ष स्वीकार कर उसे बंपर हिट गीत बना दिया है। इस गीत अब तक अब तक 182 मिलियन से भी अधिक बार देखा जा चुका है।

जिसे अंकुश राजा के यूट्यूब चैनल अंकुश राजा ऑफिसियल पर रिलीज किया गया है। यह गीत आज हर उम्र के श्रोताओं के लबों पर अपने स्थान बना लिया है। इस गीत को गर्दा सियाडीह ने लिखा है, जबकि संगीत आशीष वर्मा का है। वहीं वीडियो डायरेक्टर शिवम अधिकारी हैं। जिन्होंने बेहतरीन तरीके से इस गीत को स्क्रीन पर उतारने का काम किया है। आपको बता दें अंकुश राजा के गीत रिलीज होने के साथ ही सभी के जुबां पर छा जाते हैं, क्योंकि वे ऐसी गीतों को श्रोताओं के मनोरंजन के लिए आते हैं। मिल रही इस बड़ी कामयाबी के लिए अंकुश राजा ने अपने सभी श्रोताओं, फैंस और चाहने वालों को तहेदिल से धन्यवाद दिया।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *