IWC Patna Saumya ने अपना दूसरा पदस्थापना कार्यक्रम  को वर्चुअल किया।

 IWC Patna Saumya ने अपना दूसरा पदस्थापना कार्यक्रम  को वर्चुअल किया।

IWC Patna Saumya ने अपना दूसरा पदस्थापना कार्यक्रम  को वर्चुअल किया।

IWC Patna Saumya ने अपना दूसरा पदस्थापना कार्यक्रम  को वर्चुअल किया।

अध्यक्षा के रूप में चेतना सिंहा , उपाध्यक्ष किरण झा , आई पी पी रूपाश्री सिंह , सचिव अंकिता अग्रवाल , कोषाध्यक्ष माधवी चौरसीया , आई एस ओ श्वेता साहा , संपादिका अभिता अग्रवाल ने पद भार ग्रहण किया ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट ३२५ की मंडलाध्यक्षा ड़ा. शीला रंजन , विशिष्ट अतिथि पी डी सी पूनम प्रकाश , ए सी मेंबेर सरिता प्रसाद , पूनम ठाकुर सीजी आर सरिता वर्मा एवं क्लब की सीजीआर अंजु सिंहा शामिल थीं।

सत्र 2019-2020 की President Rupashree Singh संग Secretary Kiran Jha ने अपने कार्यकाल में किये गए कार्यों की प्रस्तुति दी।

इस वर्ष की President Chetna Sinha का Introduction Club की Executive Member Heena Rani ने बखुबी पढ़ा।

वर्तमान President Chenta Sinha एवं Secretary Ankita Agrawal ने अपने अभी तक के कार्यों को विस्तार पुर्वक मौजूद सभी अत्तीथीयोँ के समकक्ष रखा।

Club Treasurer Madhavi Chaurasia ने अपने पद के अनुरुप आय-वय्य के बारे में सभी को बतलाया।

ISO Shweta Saha ने अपने मैत्री भाव का प्रदर्शन करते हुए Inter और International Clubs के साथ किए गए Flag Exchange के बारे मे जानकारी दी। साथ ही उनके द्वारा आयोजित Competitions के विषय में सभी को जानकारी दी।

Club के सभी Social Media Pages मसलन Facebook, Instagram, Twitter, और Youtube का संचालन करने वाली Club Editor Abhita Agrawal ने आँकड़ों की मदद से यह बताया कि उनके द्वारा किए गए Posts को अभी तक के उनके कार्यकाल में करीब 10,000 से भी ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है।
साथ ही Club के सभी Social Media Pages के Followers की संखया में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
उन्होनें Print Media और Digital Media में आए हुए खबरों का भी Slides सभी को दिखलाया।

अंत में Programme का धन्यवाद ज्ञापन Vice President Kiran Jha ने किया।

आप सभी को यह भी बताते चलूँ कि अभी इस Club को खुले हुए 1 वर्ष ही हुए हैं।

सभी मौजूद अतिथियों ने Club द्वारा किए गए कार्यों की बहुत सरहाना की।

AC Member Sarita Prasad ने पेश हुए नए members को शपथ दिलाई।

पुरे Programme का संचालन संयुक्त रूप से Club की Mentors Sandhaya Sarkar एवं Urmi Singh ने किया।

इस अवसर पे Club Saumya की सभी members एवं District 325 की और भी Clubs की Members मौजूद थीं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *