चंदन सिंह के निर्देशन में Samar Singh करेंगे गलती से मिस्टेक

 चंदन सिंह के निर्देशन में Samar Singh करेंगे गलती से मिस्टेक

चंदन सिंह के निर्देशन में Samar Singh करेंगे गलती से मिस्टेक

चंदन सिंह के निर्देशन में समर सिंह करेंगे गलती से मिस्टेक

भोजपुरी सिनेमा में देसी ब्वॉय के रूप में पॉपुलर सिनेस्टार व यूट्यूब किंग गायक समर सिंह भोजपुरी फिल्मों के दबंग डायरेक्टर कहे जाने वाले चंदन सिंह के निर्देशन में गलती से मिस्टेक करने जा रहे हैं। जी हां, आर अतुल ग्रुप की धमाकेदार प्रस्तुति फ़िल्म निर्माता अनिल सिंह द्वारा निर्मित की जाने वाली भोजपुरी फिल्म गलती से मिस्टेक के समर सिंह को अनुबंधित किया गया है। इस फिल्म में वे केंद्रीय भूमिका निभा रहे हैं। उनका किरदार काफी चैलेंजिंग है, जोकि दर्शकों के लिए सरप्राइज पैक्ड होगा।

 

इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के इटावा के रमणीय स्थलों पर की जायेगी। समर सिंह और चंदन सिंह की नायक-निर्देशक की जोड़ी दर्शकों के बीच बहुत जल्द ही नया धमाका करने वाले हैं। इस फिल्म के निर्माता अनिल सिंह बहुत ही बेहतरीन फिल्म बना रहे हैं, जोकि हर वर्ग के दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करेगी।

 

उनका कहना है कि हमारी फिल्म गलती से मिस्टेक की मेकिंग में हर पहलू पर बारीकी से ध्यान दिया जा रहा है। हमारी यह फिल्म मारधाड़, रोमांच, रोमांस, हास्य व्यंग्य से भरपूर होगी। फिल्म का गीत-संगीत काफी मधुर व कर्णप्रिय बना है। फिल्म के गानों में समर सिंह का चिरपरिचित अंदाज सिनेप्रेमियों का मन मोह लेगा। दर्शकों के प्यार, आशीर्वाद के लिए हम आभारी रहेंगे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *