SINA APNA 56 INCH KA SONG PROMO LUNCH

 SINA APNA 56 INCH KA SONG PROMO LUNCH

SINA APNA 56 INCH KA SONG PROMO LUNCH

सीना अपना 56 इंच का प्रोमो लाँच

प्रसिद्ध कोरियोग्राफ़र रेमो डिसूज़ा,साउथ स्टार देव गिल, अभिमन्यु सिंह जैसे अभिनेता हर भारतीय मे भर रहें हैं जोश…

कोरोना को जहाँ लोग विपत्ति के रूप में ले रहें हैं वही युवा निर्देशक अभिषेक कुमार ने बॉलीवुड के कई नामचीन कलाकारों के साथ जुड़ कर भारतीय सेना एवं पुलिस को समर्पित एक अतित्तेजक गीत “सीना अपना 56 इंच का” बना डाला । इस गाने को लेकर पिछले कई दिनो से सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर हो रहे हैं जिससे दर्शक काफ़ी उत्सुक हैं की आख़िर ये है क्या और अब उनका ये उत्साह और बढ़ने वाला है क्योंकि इस गाने का विडियो प्रोमो अभी का जंक्शन प्रोडक्शन के तमाम सोशल साइट्स पर रिलीज़ हुआ है। इस विडियो ने रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है।

रिलीज़ किया गया विडियो पूरा ना होकर केवल 56 सेकंड का है जो आपको उत्साह से भर देने के लिए काफ़ी है। इस प्रोमो को देखने के बाद आप अपने आप को उत्साह से लबालब पाएँगे। सीने मे दम रखते हैं हम, हमें आज़माना छोड़ दे, जैसे शब्दों के साथ विडियो की शुरुआत होती है जिसमें देश के प्रसिद्ध कोरियोग्राफ़र रेमो डिसूज़ा,साउथ इंडियन फ़िल्मो के स्टार देव गिल,हिंदी व दक्षिण भारतीय फ़िल्मो के प्रसिद्ध कलाकार अभिमन्यु सिंह,पंकज झा,भारतीय रेसलर संग्राम सिंह जैसे नामचीन चेहरे दिख रहें हैं।

इस गाने को बनाया है अभिषेक कुमार ने, अभी का जंक्शन इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड प्रेजेंट्स, इस गाने के क्रिएटीव प्रोड्यूसर चोकस भारद्वाज, क्रिएटीव हेड वंदना यादव,संगीतकार-गायक प्रशांत सातोसे, गीतकार विनय कोचर, एडिटर प्रदुमन पांडे, मार्केटिंग हेड सुष्मिता मन्ना, इ.पी सतीश के दास, पी.एच कैप्टन आर्यन सिन्हा एवं पीआरओ सर्वेश कश्यप हैं।

यह विडियो स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों के लिए नायब तोहफ़ा है “सीना अपना 56 इंच का” गीत में बिहार बीजेपी के कला संस्कृति प्रदेश अध्यक्ष बरुण कुमार सिंह एवं बिहार पुलिस एसोसिशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह भी दिखेंगे। पूरा गाना बहुत जल्द ही दर्शको के लिए रिलीज़ किया जाएगा। अभिषेक इससे पहले भी कोरोना वारियर्स के लिए, नेपाल में आयें भूकम्प में पीड़ित व्यक्तियों के लिए, बॉलीवुड एवं टीवी सीरियल के कई बड़े प्रोजेक्ट्स के अहम हिस्सा रह चुके है।

    

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *