Independence Day पर रिलीज हुआ फ़िल्म”पांचाल”का ट्रेलर,Rani Chatterjee और Pramod Premi का दिखा दमदार अभिनय
स्वत्रंता दिवस पर रिलीज हुआ फ़िल्म”पांचाल”का ट्रेलर,रानी चटर्जी और प्रमोद प्रेमी का दिखा दमदार अभिनय
भोजपुरी फिल्मों की जानेमाने निर्माता राजकुमार आर पांडेय की होम प्रोडक्शन साईदीप फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म”पांचाल”का ट्रेलर आज राष्ट्रीय पर्व स्वत्रंता दिवस के शुभ अवसर पर देशी धुन्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है।रिलीज के साथ ही दर्शको का गजब रिस्पॉन्स भी मिलना शुरू हो गया है।फ़िल्म में रानी चटर्जी और प्रमोद प्रेमी जोड़ी दर्शको को बेहद पसंद आ रही है,यह दोनों जोड़ी एक साथ पर्दे पर पहली बार स्क्रिन शेयर करते नज़र आ रहे है।फ़िल्म में इन दोनों अदाकारों के आलवा संजय पाण्डेय, मनोज टाईगर, गोपाल राय,रवि यादव,रंजीत शर्मा,उधारी बाबू, मनीषा गुप्ता,मधु सिंह राजपूत,संजय सिंह ,ऋतू पांडेय ,ब्रजेश त्रिपाठी व अन्य है ।
उल्लेखनीय यह है कि फ़िल्म के गेस्ट रोल में प्रदीप पांडेय चिंटू,अक्षरा सिंह,राजकुमार आर पांडेय तथा राजकुमार आर पांडेय विशेष रूप में दिखेंगे है।फ़िल्म का निर्देशन की भी जमकर तारीफ हो रही है।इस फ़िल्म के बतौर निर्माता राजकुमार आर पांडेय है वही फ़िल्म के निर्देशक देव पाण्डेय, लेखक लाल जी यादव ,संगीत राजकुमार आर पांडेय,गीत राजकुमार आर पांडेय भारत चौहान व श्याम देहाती,डीओपी विजय पांडेय,संकलन गुरजंट सिंह,डांस कानू मुखर्जी,रिक्की गुप्ता,प्रसून यादव,सुदामा मिंज,कला नाजिर शेख़,निर्माण नियंत्रक आशीष दुबे,प्रोडक्शन हेड कमल यादव,प्रोडक्शन मैनेजर महेश उपाध्याय व प्रचारक सोनू निगम है।फ़िल्म के निर्माता राजकुमार आर पांडेय ने बताया कि यह फ़िल्म पूरी तरह से फैमिली ड्रामा है जो दर्शको बेहद पसंद आयेगी ,फ़िल्म में एक से बढ़कर एक दृश्य और गाने फिल्माये गये है जो पूरी तरह से मनोरंजक है, जिसे देख कर दर्शक बार बार फ़िल्म देखना पसंद कर सकते है।फ़िल्म”पांचाल” जल्द ही रिलीज की जायेगी।