Corona Bihar: बिहार में पिछले 24 घंटों में कोरोना का रिकॉर्ड सैंपल

 Corona Bihar: बिहार में पिछले 24 घंटों में कोरोना का रिकॉर्ड सैंपल

बिहार और पूरी दुनिया में Corona  अपनी चरम पर है हर रोज की संख्या में बृद्धि हो रही है  हजारो संक्रमित मरीज मिल रहे हैं वही दूसरी तरफ बिहार में रोज रिकॉर्ड सैंपल की जांच हो रही है आज यानि रविवार को बिहार  में अब तक का सबसे ज्यादा सैंपल  का जांच किया गया जो कि 75228 है जिसमें से 3934 संक्रमित मरीज मिले हैं जिनमें से 2542 लोग स्वस्थ होकर घर भी लौट चुके हैं लेकिन राजधानी Patna के लिए अब बुरी खबर है राजधानी Patna में आज 786 संक्रमित मिले जो कि पूरे बिहार में सबसे अधिक है।

आपको बता दूं कि बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट का आज यानी रविवार को जो रिपोर्ट जारी किया गया है उसके अनुसार Biahr में करीब-करीब 75242 सैंपल की जांच की गई वहीं पिछले 24 घंटों में 3934 संक्रमित मिले और 2942 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में 10 लोगों ने संक्रमण के वजह से अपनी जान गवा दी लेकिन इसी बीच बिहार के लिए अच्छी बात यह है कि हर रोज सैंपल  की जांच को  बढ़ाया जा है और और इसके अनुपात में संक्रमण बहुत कम मिलते हैं जो कि एक बिहार के लिए बहुत अच्छी खबर है .

 

Patna News: पटना वासियो मिला एक बड़ा सौगात आर ब्लॉक फ्लाई

 

बिहार में अब तक कुल Corona से ठीक हो चुके लोगों की संख्या की बात करें तो खो चुके लोग 51315 वही अब तक कुल सैंपल की जांच की बात की जाए तो गरीब गरीब 1021906 हो चुके हैं बिहार में रिकवरी रेट की बात की जाए तो बिहार में रिकवरी रेट 64.37  परसेंट की है वहीं वहीं बिहार में पिछले 24 घंटों में राजधानी पटना में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले हैं जोकि 786 बेगूसराय में 244, भोजपुर में 109, पूर्वी चंपारण में 162, गोपालगंज में 115, कटिहार में 177, मुजफ्फरपुर में 128 मिले है।

 

 

News Source: PatnaNewsLive

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *