अभिनेता Suraj Samrat की Bhojpuri film हत्यारा और राजनंदिनी की शूटिंग जल्द शुरू

 अभिनेता Suraj Samrat की Bhojpuri film  हत्यारा और राजनंदिनी  की शूटिंग  जल्द शुरू

अभिनेता सूरज सम्राट की भोजपुरी फ़िल्म हत्यारा और राजनंदिनी की शूटिंग गोरखपुर जल्द शुरू

अभिनेता सूरज सम्राट की भोजपुरी फ़िल्म हत्यारा और राजनंदिनी की शूटिंग  जल्द शुरू

 

गोरखपुर (उत्तरप्रदेश)।भोजपुरी फ़िल्म अभिनेता सूरज सम्राट स्टारर हत्यारा और राजनंदिनी की शूटिंग इसी माह के 19 अगस्त से शुरू होगी।भोजपुरी फ़िल्म अर्धांगिनी फेम सूरज सम्राट की इन फिल्मों की शूटिंग लॉकडाउन के वजह से रुकी हुई थी।लेकिन,जानकारी के अनुसार खबरें हैं कि इन फिल्मों की शूटिंग बहुत जल्द शुरू होगी।इन दोनों फिल्मों का निर्माण इंदु चंद्रा फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले की जा रही हैं।फ़िल्म के निर्माता निर्देशक ब्रजेश पाठक ने कहा कि दोनों ही फ़िल्म की शूटिंग कुशीनगर गोरखपुर में शुरू की जायेगी।उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेकर फ़िल्म की शूटिंग शुरू की जायेगी।

भोजपुरी फ़िल्म हत्यारा के निर्माता निर्देशक ब्रजेश पाठक ने फ़िल्म को लेकर कहा कि यह एक मल्टी स्टारर फ़िल्म हैं।जिसकी कहानी पूर्ण रूप से पारिवारिक मनोरंजक और संदेशात्मक हैं।जो अन्य भोजपुरी फिल्मों से बेहद अलग हैं।फ़िल्म में सूरज सम्राट,मनोज द्विवेदी,तृषा खान,मनोज टाइगर,अयाज़ खान,संजय वर्मा,श्रद्धा नवल,विशाल बुबना,संजीव सिंह ठाकुर व अन्य का अभिनय दर्शकों को देखने को मिलेगा।फ़िल्म के म्यूजिक डायरेक्टर दामोदर राव,सूर्यकांत व चंदन हैं।फ़िल्म के कला निर्देशक सीपी सेन,फाइट मास्टर प्रदीप खड़का हैं।फ़िल्म के गीतकार हरिश्चन्द्र राजपूत,ब्रजेश पाठक व सूर्यकांत सिंह हैं।

सूरज सम्राट ने कहा कि ब्रजेश पाठक फ़िल्म का निर्माण मुख्य रूप से मनोरंजन के साथ सामाजिक संदेश के लिए भी करते हैं।राजनंदिनी एक प्रेम कहानी पर आधारित पारिवारिक फ़िल्म हैं।फिल्म ‘राज नंदनी’ के निर्माता – निर्देशक ब्रजेश पाठक,संगीतकार रंजय बावला और सूर्य कांत सिंह,गीतकर शैलेश संगम और संजीत मिश्रा हैं।इस फिल्म का छायांकन टिममाना हेगड़े का और डांस मास्टर कानू मुखर्जी है।फ़िल्म में अन्य कलाकारों का चयन लगातार जारी हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *